महिला पुलिसकर्मी की मौत से आक्रोशित पुलिसकर्मियों ने राजधानी में मचाया बवाल,एसपी-डीएसपी भी खदेड़े गए
पटना।प्रदेश की राजधानी पटना में एक बार फिर से पुलिसकर्मी भड़क गए हैं।इस बार राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की हुई मौत के कारण आम पुलिसकर्मियों में बहुत गुस्सा है।इस मौत के बाद पुलिसकर्मी उग्र हो गए तोड़फोड़ करने करने लगे।पटना की सड़कों पर महिला पुलिसकर्मियों ने काफी बवाल मचाया सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी तोड़ने की खबर है।साथ ही महिला पुलिसकर्मियों ने डीएसपी तथा एसपी पर भी धावा बोला।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजधानी पटना के उदयन अस्पताल में एक महिला सिपाही की मौत हो गई। जिसका नाम सविता पाठक बताया जा रहा है उक्त पुलिसकर्मी पटना के पुलिस लाइन में तैनात थी। उसके साथ ही पुलिसकर्मियों का आरोप है की इलाज के लिए उसने छुट्टी की मांग की थी।जो नहीं मिली,जिस कारण इलाज में हुए विलंब के कारण आज उसकी जान चली गई।