नौबतपुर में महिला से दिनदहाड़े दो लाख की लूट
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2018/09/Loot.jpg)
नौबतपुर। राजधानी के नौबतपुर में अपराधियों ने दिन दहाडे पुलिस को चुनौती देते हुए बैंक से रूपये निकाल घर लौट रही महिला से दो लाख की बड़ी राशि लूट कर आराम से फरार हो गए ।
दिनदहाड़े SBI नगवां बैंक के पास से 2 लाख रुपए की लूट की खबर से थाना पुलिस में हड़कंप मच गया । पीड़ित महिला चिरौरा की बताई जा रही है।बैंक से पैसे निकाल कर आ रही महिला को धक्का देकर बाइक सवार लुटेरे ने लगभग दो लाख रुपए छीन लिए ।लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों के भागने की दिशा में पीछा किया लेकिन उनके हाथ कुछ नही लगा।पुलिस टीम लूटरों की गिरफ्तारी के लिए इलाके को सील कर वाहन जाँच तेज कर दिया है ।बताया जा रहा है कि महिला चिरौरा से अपने घर के लड़के के साथ बाइक से नगवां में एसबीआई बैंक में गयी और दो लाख निकाल कर वापस बाइक पर बैठकर घर लौटने लगी । पहले से बैंक के पास से ही घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से थोड़ी ही दूरी पर महिला को धक्का देकर गिरा दिया और महिला के पास से रुपये से भरा झोला लूटकर फरार हो गए । हालांकि महिला ने शोर मचाया तबतक अपराधी नौबतपुर की ओर तेजी से फरार हो गए । नौबतपुर में लगातार हत्त्या की वारदात से पुलिस अभी उबर भी नही पाई थी कि लूट ने चुनौती बढ़ा दी ।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)