औरंगाबाद के मदनपुर में बड़ी मात्रा में शराब बरामद
औरंगाबाद।मदनपुर प्रखंड के मदनपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दक्षिनी उमगा पंचायत के मुंशी बिगहा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर पुलिस ने शराब के बड़ी खेप बरामद की है. मदनपुर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार शराब मफियओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए शराब के बड़ी मात्रा में खेप बरामद कि है उन्होने बताया की गुप्त सूचना मिली की मुंशी बिगहा के एक घर में शराब के बड़ी मात्रा खेप रखी हुई है जिसके आधार पर संजीत यादव के घर छापेमारी की गई तो उनके घर से बरामदा से काला रंग 35 लिटर वाला 47 जर्किन में कुल 1645 लिटर स्प्रिट बरामद की गई है वही पुलिस कि आने को भनक लगते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा।