पटना में आयोजित होगा वैश्व सभा का आयोजन, तैयारी को लेकर बैठक
डुमरिया/गया (अरुणजय पंडित)। अखिल भारतीय मध्यदेशीय (हलवाई) वैश्व सभा का आयोजन आगामी 18 नवम्बर के गॉघी मैदान पटना में आयोजित हलवाई राजनैतिक चेतना रैली को लेकर डुमरिया में हलवाई वैश्व समाज के द्वारा बैठक आयोजित किया गया. डा0 भीम राव अम्बेदकर चौक डुमरिया के प्रांगण में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया. जिला अध्यक्ष श्री कुमार ने बैठक में उपस्थित हलवाई वैश्व समाज के लोगो को कहा कि पटना गॉधी मैदान मे आयोजित चेतना रैली में इस क्षेत्र से हमारे समाज के लोग अधिक से अधिक सख्या में भाग ले इसके लिए प्रचार प्रसार करनी है. अपने अधिकार के लिए आयेजित रैली मे अधिक से अधिक संख्या मे लोग भाग ले इसके लिए लोगो के प्रेरित करना है. बैठक में परमानन्द गुप्ता, डुमरिया मध्यशीय प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद, सचिव मुरली प्रसाद गुप्ता, केषाध्यक्ष कमोद कुमार गुप्ता, रंजीत गुप्ता, उदय गुप्ता, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, मनोज प्रसाद गुप्ता, बीरू गुप्ता, डा0 विजय प्रसाद, गुड्डु गुप्ता, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने की।