December 21, 2024

किसान की खेत से अवैध मिट्टी खनन करते ट्रैक्टर,जेसीबी सहित तीन गिरफ्तार         

 बिहटा मृत्युंजय कुमार – मंगलवार को बिहटा के बेला गांव निवासी किसान सिद्धनाथ प्रसाद के खेत से जबरदस्ती मिट्टी की अवैध खनन करते तीन लोगों को नेउरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।वही पुलिस को करीब अन्य चार लोग भाग निकलने में सफल हो गए ।पुलिस ने मिट्टी की अवैध खनन में प्रयुक्त तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी को घटना स्थल से जप्त किया है ।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मिल्कीपुर निवासी धीरज उर्फ बंटी कुमार,बेला निवासी सुजीत कुमार और अहियापुर निवासी रामाशीष मांझी के रूप में की जा रही है ।इस संबंध में पीड़ित किसान ने गांव के दबंग बृजबिहारी राय सहित अन्य आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ।पुलिस कांड के फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुट गई है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसान सिद्धनाथ प्रसाद को सूचना मिली कि आपके खेत से बृजबिहारी राय मिट्टी काट रहा है ।सिद्धनाथ प्रसाद ने उक्त खेत पंहुच मिट्टी काट रहे लोगो का विरोध किया तो बृजबिहारी राय ने गालीगलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर भागा दिया ।किसान नेउरा थाना पंहुच उक्त खेत का अपना कागज प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई।इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुय बतलाया कि तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी को घटना स्थल से जप्त किया गया है ।वही वाहन के तीन चालक को गिरफ्तार किया है ।मुख्य आरोपी बृजबिहारी राय अपराधी छवि का है बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed