BIHAR : कुछ और पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, 31 दिसम्बर तक चलेंगे
हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसम्बर तक किये जाने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
– 05251 दरभंगा-जलंधर सिटी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 03.30 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 04.26 बजे, रक्सौल से 05.38 बजे, सगौली से 06.08 बजे, बेतिया से 06.28 बजे, नरकटियागंज से 07.20 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे, सीतापुर से 16.23 बजे, बरेली से 19.17 बजे, मुरादाबाद से 21.00 बजे, लक्सर से 23.17 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 00.35 बजे, अम्बाला कैंट से 02.16 बजे, तथा लुधियाना से 04.03 बजे छूटकर जलंधर सिटी 05.10 बजे पहुंचेगी। वहीं 05252 जलन्धर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को जालन्धर सिटी से 09.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दरभंगा पहुंचेगी।
– 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को सहरसा से 03.16 बजे प्रस्थान कर सेमरी बख्तियारपुर से 03.33 बजे, मानसी से 04.08 बजे, खगड़िया से 04.20 बजे, हसनपुर रोड से 04.58 बजे, रूसेराघाट से 05.25 बजे, समस्तीपुर से 06.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 07.20 बजे, हाजीपुर से 08.20 बजे, सोनपुर से 08.32 बजे, छपरा से 10.25 बजे, सीवान से 11.20 बजे, भटनी से 12.15 बजे, देवरिया सदर से 12.45 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, बस्ती से 15.49 बजे, गोंडा से 17.15 बजे, सीतापुर से 20.25 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.02 बजे, मुरादाबाद से 01.48 बजे, लक्सर से 03.50 बजे, सहारनपुर से 05.10 बजे, अम्बाला कैंट से 06.55 बजे, चण्डीगढ़ से 08.00 बजे, लुधियाना से 11.30 बजे, जलंधर सिटी से 12.40 बजे तथा व्यास से 13.39 बजे छूटकर अमृतसर 14.40 बजे पहुंचेगी। वहीं 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सहरसा पहुंचेगी।
– 05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से 14.32 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 14.50 बजे, मानसी से 15.40 बजे, खगड़िया से 15.52 बजे, बेगूसराय से 16.20 बजे, बरौनी से 17.00 बजे, समस्तीपुर से 18.23 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.08 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.13 बजे, सगौली से 21.31 बजे, बेतिया से 21.51 बजे, नरकटियागंज से 22.38 बजे, हरीनगर से 23.00 बजे, बगहा से 23.24 बजे, दूसरे दिन कप्तानगंज से 01.21 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, बस्ती से 03.43 बजे, मनकापुर से 04.36 बजे, गोण्डा से 05.15 बजे, सीतापुर से 08.23 बजे, चन्दौसी से 13.57 बजे, मुरादाबाद से 15.15 बजे, हापुड़ से 16.50 बजे तथा गाजियाबाद से 17.43 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 18.15 बजे पहुंचेगी। वहीं 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सहरसा पहुंचेगी।
इसके अलावा निम्न ट्रेनों की अवधि में भी विस्तार किया गया है
– 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 30 दिसम्बर तक चलायी जायेगी।
– 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 01 जनवरी तक चलायी जायेगी।
– 02143 पुणे-बरौनी द्विसाप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 27 दिसम्बर तक चलायी जायेगी।
– 01144 बरौनी-पुणे द्विसाप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 29, दिसम्बर तक चलायी जायेगी।