केंद्र की राजनीति करेंगे सुशील मोदी, भाजपा ने बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार, लोजपा बैकफुट पर
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भाजपा ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। यह सीट लोजपा नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद रिक्त हुई है। सुशील मोदी इसके पहले नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री थी, लेकिन नवगठित मंत्रिमंडल में उन्हें यह पद नहीं मिला, जिसके बाद से उन्हें राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही थी।
बता दें हमेशा राजद परिवार पर हमला बोलकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भाजपा ने इस बार उपमुख्यमंत्री की कुर्सी से दरकिनार कर दो उपमुख्यमंत्री बनाया है। उपमुख्यमंत्री की कुर्सी हाथ से जाते देख सुशील मोदी शपथ ग्रहण से ठीक पहले दिल्ली गए थे। उसी वक्त से चर्चा तेज हो गई थी कि सुशील मोदी को भाजपा केंद्र में जगह देने जा रही है। हालांकि रामविलास पासवान के निधन के बाद रिक्त हुई राज्यसभा की सीट को लेकर लोजपा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को जगह देने की मांग की थी, लेकिन जदयू ने स्पष्ट कर दिया था कि किसी कीमत पर जदयू लोजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं करेंगे। आपकों बता दें कि लोजपा ने विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवारों के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा था, जिससे जदयू को 30 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा था कि बिहार में भाजपा-लोजपा मिलकर सरकार बनाएगी, लेकिन लोजपा मात्र 1 सीट पर सिमट कर रह गई। जबकि बिहार में नीतीश के अगुवाई में एनडीए की सरकार है।