December 23, 2024

भाजपा के दबाव में काम करने को मजबूर हैं सीएम नीतीश, इसलिए विपक्ष पर भड़क रहे : कांग्रेस

पटना। विधानसभा में चालू सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भड़क उठने पर बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता ने करारा कटाक्ष किया है। प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि सीएम नीतीश यह भली-भांति समझते हैं कि परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। अब उन्हें आगे भाजपा के हिसाब से कठपुतली मुख्यमंत्री बन के रहना होगा, इसलिए अब चालू सत्र के दौरान भी अपना आपा खो रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार जब महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री थे तो उन्हें मुख्यमंत्री पद की गरिमा का एहसास था। मगर जब वे एनडीए के साथ चले गए तथा आज जब वे भाजपा के रहमों करम पर मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं तो उन्हें अब अजीब टाइप का कांपलेक्स हो गया है। जिसके कारण अचानक से आपा खोने लगे हैं। श्री राठौड़ ने कहा कि नीतीश कुमार फिलहाल भाजपा के दबाव में काम करने के लिए मजबूर हैं। जिस कारण से उन्हें इतना गुस्सा आ रहा है। इसलिए वे विपक्ष पर भड़क उठते हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ पूरा जदयू जानता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उनके पीठ पर खंजर भोंकने का काम किसने किया। मगर सब कुछ जान कर भी उन्हें चुपचाप बैठना पड़ रहा है। इसलिए उन्हें अपनी बेबसी पर गुस्सा आता है। जिसकी बानगी यह है कि अब विपक्ष के जनता से जुड़े सवालों पर जवाब देने के बजाय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेवजह भड़कने लगते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को नैतिकता के तगाजे को समझने की जरूरत है। उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि भाजपा के छत्रछाया में, भाजपा के रहमों करम में वे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री पद पर बने नहीं रह सकते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed