February 8, 2025

बिहार के सभी जेलों में अहले सुबह हुई सघन छापेमारी, मचा रहा कैदियों के बीच हड़कंप

पटना। बिहार विधानसभा का चुनाव खत्म होने के बाद राज्य की जेलों में यह पहली छापेमारी है। बिहार के होम डिपार्टमेंट की तरफ से एक आदेश जारी किया गया था। इसी के बाद सुबह 5 बजे के करीब पटना समेत तमाम जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक टीम बनाकर जेलों में छापेमारी की। पटना के फुलवारी शरीफ जेल को छोड़कर बेउर जेल, दानापुर, मसौढ़ी, पटना सिटी और बाढ़ जेलों को पूरी तरह से खंगाला गया। अचानक हुए इस छापेमारी से जेल में कैद कैदियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। अभियान के दौरान जेलों से चाकू, ईयर फोन, मोबाइल, मादक पदार्थ, गांजा, खैनी, बीड़ी और गुटका के अलावा ब्लेड आदि बरामद हुए हैं। बिहार के जेल आइजी मिथिलेश मिश्रा ने प्रदेशव्यापी छापेमारी की पुष्टि की है। 55 जेलों में संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। 95 प्रतिशत जेलों में छापेमारी के दरम्यान कुछ भी नहीं मिला है।
बाढ़ उपकारा में 6 थानों की पुलिस ने की छापेमारी
बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार और फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी के नेतृत्व में 6 थानों की पुलिस ने अचानक बाढ़ उपकारा पहुंच छापेमारी की और तम्बाकू के डिबिया समेत कई अन्य छोटे छोटे समान बरामद किया गया। इस संदर्भ में एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि डीएम के आदेशानुसार अहले सुबह साढ़े 4 बजे बाढ़ जेल में औचक छापेमारी की गयी है। छापेमारी के दौरान खैनी की डिबिया, चाकू और छोटा छोटा 2 लोहे का रॉड, चाकू आदि कई सामानों की बरामदगी हुई है। चुनाव से पूर्व भी बाढ़ जेल में छापेमारी की गई थी और चुनाव के बाद छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान बाढ़, पंडारक, बेलछी, मोकामा, अथमलगोला समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस टीम ने बाढ़ मंडल उपकारा में छापेमारी अभियान चलाया।
बक्सर में गड्ढे खोदकर ली गयी तलाशी
बक्सर केंद्रीय कारा में डीएम एसपी के नेतृत्व में सदर एसडीएम तथा डुमरांव एसडीपीओ एवं नगर, मुफस्सिल, औद्योगिक तथा जेल पुलिस के नेतृत्व में छापेमारी कर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल के विभिन्न वार्डों के एक-एक कोने तथा ईंट-पत्थरों को भी हटा कर उसकी तलाशी ली गई। कई स्थानों पर तो गड्ढा खोदकर भी जांच की गई लेकिन, इस पूरे अभियान के दौरान केवल लोहे को पीटकर बनाई गई एक-दो छुरियां तथा कुछ शेविंग ब्लेड बरामद हुए। अभियान सुबह 3:50 पर शुरू हुआ और 7:45 पर खत्म हुआ इस दौरान कारा के कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा। कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि, कारा एवं सुधार विभाग तथा गृह विभाग के संयुक्त आदेश पर पूरे बिहार भर में विभिन्न जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया था। साफ-सफाई तथा अन्य बिंदुओं पर डीएम और जेल की सुरक्षा संबंधी विषयों पर एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नवादा में मादक पदार्थ बरामद
मंडल कारा नवादा में डीएम यशपाल मीणा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। अधिकारियों ने सभी वार्डों की सघन जांच की। जेल अस्पताल समेत पूरे जेल परिसर की तलाशी ली गई। छापेमारी के क्रम में एक खराब मोबाइल, छह मोबाइल चार्जर, दो चाकू, दो ईयरफोन, एक ब्लेड, 21 खैनी की चुनौटी, 250 ग्राम खैनी, 4 ताश के पैकेट बरामद किए गए। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु आइपीएस चंद्रप्रकाश, एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसन्त्री, सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह, सामान्य शाखा के पदाधिकारी संतोष झा समेत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष शामिल थे।
जेलों में मचा रहा हड़कंप
मधेपुरा में जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। खगड़िया मंडल कारा में डीएम आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने छापेमारी की। कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। केंद्रीय कारा पूर्णिया में एसपी विशाल शर्मा और डीडीसी मनोज कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने सघन छापेमारी किया। इस दौरान कैदियों के वार्ड से खैनी, चिलम और माचिस जैसे आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। भागलपुर में डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती बड़े अमले के साथ शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में छापेमारी की। प्रारंभिक तलाशी में बंदियों के बिस्तर से गुटखा, पुड़िया, खैनी, सिगरेट, गांजा काटने में इस्तेमाल किये जाने वाली छुरी मिली है। समस्तीपुर मंडल कारा में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के नेतृत्व में छापामारी की गई। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु मिलने की सूचना नहीं है। वही उपकारा रोसडा से सिगरेट गुटखा के साथ एक सब्जी छीलने का चाकू बरामद हुआ।

You may have missed