डीआरआई की बड़ी कार्रवाई : मक्का लदे ट्रक से 3 करोड़ का गांजा बरामद, बिहार-आंध्र के गिरोह शामिल
पटना। डायरेक्ट्रेट आफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के बिहटा चौक के पास से एक ट्रक से 19 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी गई है। माना जा रहा है कि तस्करी के पीछे बड़ा सिंडिकेट है। इसमें बिहार के साथ ही आंध्र प्रदेश के गिरोह शामिल हैं।
डीआरआई के मुताबिक, गांजे की खेप आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से लाई जा रही थी। इसे वैशाली के हाजीपुर ले जाना था। गया के रजिस्ट्रेशन वाले नम्बर की एक ट्रक में मक्का के बीच इसे छुपाकर रखा गया था। डीआरआई को तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद आरा-पटना रोड के बिहटा में घेराबंदी कर ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान कई पैकेट में छिपाकर रखा गया करीब 19 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। गांजा तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गांजा की खेप किसने मंगाई थी, इस संबंध में पता लगाया जा रहा है।