PATNA : भाजपा की प्रदेश मंत्री की गाड़ी ने युवक को कुचला, हालत गंभीर, हंगामा
पटना। राजधानी पटना के अतिव्यस्त एग्जीबिशन रोड चौराहे पर सोमवार दोपहर भाजपा की प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा की गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के वक्त गाड़ी में भाजपा की प्रदेश मंत्री बैठी थीं। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग प्रदेश मंत्री की गाड़ी को रोककर हंगामा करने लगे। कुछ लोगों ने गाड़ी के ड्राइवर के साथ मारपीट भी की। इस दौरान एग्जीबिशन रोड चौराहे पर जाम लग गया। लोगों को कहना था कि भाजपा की प्रदेश मंत्री की गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी, तभी मोबिल का कार्टन लेकर जा रहे युवक को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया, तब जाकर जाम खत्म हुआ। पुलिस ने भाजपा की प्रदेश मंत्री की गाड़ी से ही घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।