September 21, 2024

BIHAR : मंत्री मेवालाल की पत्नी की मौत के मामले में पूछताछ की मांग, पूर्व आईपीएस ने डीजीपी को लिखा पत्र

पटना। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने नई नवेली नीतीश कैबिनेट में शिक्षा मंत्री बनाए गए मेवालाल चौधरी की पत्नी की मौत के मामले में उनसे पूछताछ की मांग कर एक नई राजनीति को हवा दे दी है। इसके लिए श्री दास ने डीजीपी एसके सिंघल को पत्र लिखा है। वर्ष 1994 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे श्री दास ने पत्र में लिखा है कि श्री चौधरी की पत्नी नीता चौधरी की जलने से मौत हो गई थी। मुझे सूचना है कि इसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है। डीजीपी से अनुरोध किया है कि इस मामले में एसआईटी गठित कर मंत्री से पूछताछ की जाए।
बता दें कि बिहार चुनाव में मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट से जीत के बाद नीतीश की अगुवाई में एनडीए की जो नवगठित सरकार बनी है, उसमें सबौर कृषि यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी रहे मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू सबौर) भागलपुर में वर्ष 2012-2013 में लगभग 160 सहायक प्राध्यापक व कनीय वैज्ञानिकों की नियुक्ति में अनियमितता बरती गई थी। अभ्यर्थियों की ओर से शिकायत किए जाने के बाद बिहार के तत्कालीन राज्यपाल और वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जांच के निर्देश दिये थे। हाईकोर्ट के रिटायर जज ने इसकी जांच की थी और नियुक्ति घोटाले में तत्कालीन वीसी और वर्तमान में मंत्री बनाये गये मेवालाल चौधरी पर लगे आरोप सही पाये गये थे। राजभवन के निर्देश पर फरवरी, 2017 में पूर्व कुलपति के खिलाफ सबौर थाना में केस दर्ज किया गया था। पूर्व कुलपति से भी एसआईटी ने पूछताछ की थी। उसके बाद वे भूमिगत हो गये थे और बाद में पता चला कि उन्होंने हाइकोर्ट से बेल भी ले लिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed