पटना एम्स में 7 दिनों से लावारिस खड़ा सूमो जप्त
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में कई दिनों से एक मैरून कलर की टाटा सूमो गाड़ी लावारिस हालत में पड़ी रही। एम्स के गार्ड की सूचना पर एम्स प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। उसमें छानबीन के दौरान पाया गया कि टाटा सूमो में खस्सी लादकर लाया गया था । किसने यह गाड़ी एम्स परिसर में लावारिस खड़ा कर छोड़ दिया यह पता नही लग सका । इंसपेक्टर कैसर आलम ने बताया कि वाहन को जप्त कर थाना लाया गया है । पुलिस मामले की।तफशिश कर रही है ।
2 thoughts on “पटना एम्स में 7 दिनों से लावारिस खड़ा सूमो जप्त”
Comments are closed.