December 23, 2024

BIHAR : आरा में भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष के अधिवक्ता पति को गोलियों से भूना

आरा। बिहार में अपराधियों का कहर लगातार जारी है। तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने सिविल कोर्ट के वकील की गोली मार कर हत्या कर दिया। बताते चलें बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को आने वाले हैं और इसे लेकर राज्य भर में पुलिस की ओर से विशेष चौकसी बरते जाने के बीच सोमवार की शाम आरा के नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर मुहल्ले में बेखौफ अपराधियों ने भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष के पति व सिविल कोर्ट के वकील को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार होने में कामयाब हो गए है। वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल वकील को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed