December 25, 2024

हाजीपुर में महिला शिक्षिका ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या,चुनाव ड्यूटी में थी तैनात

हाजीपुर।बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी में तैनात की गई एक महिला शिक्षिका ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या करने वाली महिला शिक्षिका का नाम फातिमा बताया जा रहा है।उनकी ड्यूटी आज तीसरे चरण के मतदान के दौरान बीएलओ के तौर पर लगी हुई थी।बताया जाता है कि हाजीपुर में होटल में महिला शिक्षिका फातिमा ठहरी हुई थी।आज उन्होंने होटल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि महिला शिक्षिका के पति उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारी हैं।वही उनके बच्चों के बारे में बताया गया कि दिल्ली में पढ़ाई करते हैं।इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या का प्रतीत होता है।हालांकि पुलिस जांच के उपरांत ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।महिला शिक्षिका आज तीसरे चरण के मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगाई गई थी। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।घटना के बाद इस घटना को लेकर तरह-तरह के चर्चाएं आम हो गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed