PATNA : सैलरी देने के नाम पर ले रहा था 50 हजार रुपये घूस, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का लेखापाल गिरफ्तार
पटना। यह खबर पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे। आपने हमेशा सुना होगा कि बड़े पदों पर बैठे बाबू तरह-तरह के कामों को पूरा करवाने के एवज में लोगों से मोटी रकम लेते हैं तब काम करते हैं, लेकिन यह खबर वैसे कर्मचारियों से जुड़ी है जो वेतन लेने के बदले बाबुओं को घूस देने को विवश हैं। ऐसा ही मामला राजधानी पटना में सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के लिपिक सह लेखापाल अंजनी कुमार वर्मा को शुक्रवार को डीएसपी सत्यनारायण राव की टीम ने छापेमारी कर घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वह अपने ही अस्पताल के एक कर्मचारी दीपक कुमार से वेतन देने के नाम पर 50 हजार रुपये घूस ले रहे थे। पीड़ित दीपक रोहतास के बिक्रमगंज का रहने वाला है। उसने विजिलेंस सेल में इसकी शिकायत भी की थी।
सीबीआई ने पोस्ट मास्टर को दबोचा
इधर बिहार के बक्सर में सीबीआई ने पोस्ट मास्टर को 7 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम पोस्ट मास्टर को पटना ले आई है।