फतुहा : हाइवा ट्रक युवक को रौंदते हुए गढ्ढे में लुढ़की, युवक की पटना में हो गई मौत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/11/yuvak-830x1024.jpg)
फतुहा। गुरुवार को सुबह छह बजे के करीब पटना के फोरलेन सिथत नूतन पेट्रोल पंप के पास एक हाइवा ट्रक सड़क किनारे खड़े एक 22 वर्षीय युवक को रौंदते हुए गढ्ढे में लुढ़क गयी। इस घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे पीएचसी में लाया। लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण लोग उसे पटना के एक निजी अस्पताल में ले गये। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बुद्धदेव चक गांव निवासी राम बाबू सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रुप में हुई है। इस घटना में मामूली रुप से मृतक का चचेरा भाई राघव राज भी जख्मी हो गया है, जिसका कि इलाज पीएचसी में कराया गया।
बताया जाता है कि मृतक राहुल कुमार व उसका चचेरा भाई राघव राज अहले सुबह उठकर मार्निंग वॉक के लिए फोरलेन पर गया था। फोरलेन के किनारे वे दोनों टहल ही रहे थे कि बख्तियारपुर के तरफ से आती हुई एक हाइवा ट्रक युवक को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर फोरलेन किनारे गढ्ढे में लुढ़क गयी। ट्रक का चालक फरार बताया गया है। पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव का पटना में ही पोस्टमार्टम करवा दिया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)