December 22, 2024

अंग क्षेत्र में बढीं राजनीतिक सरगर्मियां, प्रशांत किशोर मिले सुमित से

पटना। बिहार के अंग क्षेत्र की राजनीति में नए कयासों का दौर आज फिर से आरंभ हो गया। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर तथा चकाई के पूर्व विधायक एवं अंग क्षेत्र के प्रख्यात नेता सुमित सिंह के आज एक मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद अंग क्षेत्र के राजनीतिक फिजाओं में इस मुलाकात की विशेषता को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का एक नया माहौल बन गया है। आज राजधानी में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर एवं चकाई के पूर्व विधायक सुमित सिंह की मुलाकात के बारे में जानकारों का मानना है की प्रशांत किशोर, जो कि वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में पीके के नाम से मशहूर हैैं, जदयू के राजनीतिक ‘कटार’ को ‘धार’ देने के लिए ठोस एवं प्रभावशाली युवा चेहरों के तलाश में हैं। इस मुलाकात के पीछे भी यही तलाश बतायी जा रही है। बिहार के अंग क्षेत्र में युवाओं के बीच पूर्व विधायक सुमित सिंह का ठोस प्रभाव है। इसी कारण टीम पीके इस क्षेत्र से उन्हें विशेष ‘जिम्मेदारी’ देने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर को हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश में राजनीतिक ताकत को बढ़ाने के लिए टीम पीके युवा चेहरों को राजनीति के अग्र पंक्ति पर खड़ा करना चाह रही है। टीम पीके को मिले फीडबैक के मुताबिक 2010 में झामुमो के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले सुमित सिंह का युवा वर्ग में मजबूत पकड़ है। 2015 के चुनाव में भी सुमित को राजग उम्मीदवार की तुलना में कहीं ज्यादा मत प्राप्त हुए थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed