एनडीए कार्यकर्ताओं से बोले रामकृपाल, बिहार में विकास से कोई वर्ग अछूता नहीं
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201101-WA0142.jpg)
सगे-संबंधियों को मतदान के लिए प्रेरित करें कार्यकर्ता : रणबीर नंदन
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
फुलवारी शरीफ। पाटलिपुत्र लोकसभा के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि एनडीए के शासन में बिहार के हर क्षेत्र में विकास हुआ है और इस विकास से कोई वर्ग व समुदाय अछूता नहीं रहा है। वे रविवार को मित्रमंडल कॉलनी स्थित चित्रगुप्त भवन में फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार अरुण मांझी के पक्ष में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजद के लोग सिर्फ अपने परिवार का भला चाहते हैं। वहीं पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि बिहार में महिलाओं छात्र व युवाओं की पहली पसंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र की 3 लाख 57 हजार मतदाता ने एनडीए उम्मीदवार अरुण मांझी को जिताने के लिए संकल्प ले चुकी है। डॉ. नंदन ने कहा कि जदयू-भाजपा के कार्यकर्ता अपने सगे-संबंधियों की सूची बनाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना महानगर जदयू के अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा, संचालन फुलवारीशरीफ प्रखंड जदयू के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता रमेश ने किया। इस मौके पर जदयू उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, रंजीत कुमार, अवधेश प्रसाद सिन्हा, शालिनी सिन्हा, सोनी निषाद, मधु सिन्हा, कमलेश सिंह, विशाल वर्मा, राहुल खंडेलवाल, मनोज निषाद, विजय श्रीवास्तव सहित कई एनडीए नेता मौजूद रहे।