December 5, 2024

बिहार चुनाव : मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे पर भाजपा को चुनाव आयोग की क्लीनचिट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा किया तो विपक्ष ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया। बता दें पटना में देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा के संकल्प पत्र को जारी किया था और मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन का टीका देने के साथ ही राजद के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के वादे के अनुरूप भाजपा ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। जिसे लेकर इस पर खूब राजनीति भी हुई, जो आज भी जारी है।
इस बाबत आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की थी। आयोग से जानकारी मांगी कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला तो नहीं। इस पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है कि यह आचार संहिता का मामला नहीं है। इससे पहले न्याय स्कीम को भी चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना था।
गोखले ने शिकायत की थी कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इस तरह की घोषणा वोटरों को लुभाने का प्रयास है। विपक्ष ने भी चुनावी सभाओं में भाजपा को इस मुद्दे पर घेरा था। कोरोना वैक्सीन लोगों को मुफ्त देने के वादे को संवेदनहीनता तक कहा था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed