February 5, 2025

पटना में युवक की निर्ममता से हत्या

फुलवारी शरीफ । रूपसपुर थाना के रुकनपुरा मुसहरी के पीछे खेत से एक युवक की कूच कूच कर हत्त्या कर फेंका गया शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी । मृतक की शिनाख्त बैजू कुमार पिता आजादी राम के रूप में होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया ।सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मृतक एक दिन पहले अपने घर से लक्ष्मण के साथ निकला था। मृतक के भाई ने बताया कि बैजू 500 रुपये लेकर घूमने निकला था। मृतक का परिवार पहले एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शेखपुरा अमुकुड़ा इलाके के में रहता था । वहाँ अतिक्रमण हटाओ अभियान में ने बैजू का परिवार की झोपडपट्टी उजड़ गयी उसके बाद परिवार रूपसपुर के केला बागान में आकर रहने लगा था । परिजनों का कहना है कि आमकुड़ा में रहने के दौरान ही झाड़ फंक करने वाले से विवाद हुआ था उसने धमकी भी दिया था । रूपसपुर थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया की तामाम पहलुओं पर तफ़शीश की जा रही है । इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ।

You may have missed