February 23, 2025

बिहार चुनाव प्रचार में तेजस्वी के साथ कन्हैया भी दिखेंगे मंच पर, साधेंगे युवा वोटरों को

पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने गुरुवार को कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया कुमार महागठबंधन के चुनावी प्रचार अभियान में शरीक होंगे। इससे साफ हो गया है कि राजद नेता तेजस्वी यादव और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार एक मंच पर साथ दिख सकते हैं। इससे यही पता चलता है कि महागठबंधन के दोनों युवा नेता के मंच पर एक साथ लाने का मकसद युवा वोटरों को साधना है।
जारी प्रेस रिलीज में सीपीआई ने कहा है कि वामदल, कांग्रेस और राजद के बीच आपसी एकता बन चुकी है। इस एकता में दरार डालने की कोशिश भाजपा, आरएसएस और अन्य साम्प्रदायिक संगठन कर रहे हैं। एनडीए के इस षड्यंत्र का मजबूती से प्रतिकार करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। प्रेस रिलिज में कहा गया है कि महागठबंधन के सभी घटक दल साथ हैं। एआईएसएफ समेत सभी छात्र संगठन भी महागठबंधन के पक्ष में हैं। उसका सभी वामदलों, कांग्रेस और राजद से पूर्ण तालमेल है। माले समेत महागठबंधन में शामिल किसी भी दल से कोई मनमुटाव नहीं है। इस संबंध में एनडीए दुष्प्रचार कर रहा है, जिसे जनता पहचान चुकी है। सीपीआई ने कहा है कि पार्टी चुनाव में अपने सारे निर्णय महागठबंधन के संयुक्त भलाई को लेकर ही करती है। पार्टी मानती है कि उसकी लड़ाई सिर्फ भाजपा, एनडीए से है और वह जनता के लिए व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। यहां किसी भी नेता विशेष को अलग से प्रमुखता नहीं दी जा रही है और न उसका अलग से पोस्टर-बैनर बनाया जा रहा है। सहयोगी किसी भी दल के पोस्टर-बैनर से अन्य दलों को कोई परेशानी नहीं है।

You may have missed