सीएम ने रद्द मीटिंग तो पूर्व सीएम मांझी ने कहा थैंक्यू, जानिए मामला क्या है
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और गुजरात के वित्त मंत्री सौरभ पटेल के बीच मुलाकात होनी थी लेकिन अचानक यह मुलाकात रद्द हो गयी। हांलाकि यह मुलाकात क्यों रद्द हुई इसके ठीक-ठीक कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि गुजरात में बिहारियों के साथ जो कथित रूप से मारपीट की गयी है उसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कड़ा संदेश देने के लिए यह मुलाकात कैंसिल की है। इसका असर सियासी अंदरखाने में भी होने लगा है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद जताया है। मांझी की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि नीतीश कुमार ने भी मान लिया है कि गुजरात में बिहारियों के साथ हिंसा हुई है। वहीं जीतन राम मांझी ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी बिहारियों को अपमानित करवा रहे हैं।
2 thoughts on “सीएम ने रद्द मीटिंग तो पूर्व सीएम मांझी ने कहा थैंक्यू, जानिए मामला क्या है”
Comments are closed.