December 27, 2024

पटना पेपर मिल के मालिक पर गोपालपुर थाना में 107 दर्ज, मानसिक रूप से हैं परेशान

परिवार ने कहा- थानेदार नाम हटाये वरना कोर्ट जाने की दी चेतावनी


फुलवारी शरीफ। पटना पेपर मिल के मालिक एवं संपतचक निवासी मुन्ना कुमार के खिलाफ चुनाव को लेकर गोपालपुर थाना में 107 के तहत मामला दर्ज होने से परिवार ने थानेदार के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी दिया है। मुन्ना कुमार एक समाजिक प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं और जब से उन्हें इस कार्यवाई की जानकारी हुई तब से मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। वे खुद पर चलाये गये कार्यवाई से हुए मानहानि के खिलाफ एवं न्याय के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।
पटना पेपर मिल के मालिक मुन्ना के छोटे भाई एवं युवा जदयू के प्रदेश महासचिव धनंजय कुमार, प्रखंड जदयू संपतचक सह उप प्रमुख रंजीत कुमार टप्पू ने गोपालपुर थानेदार आलोक कुमार से मिलकर कड़ी आपत्ति जताई है। धनंजय कुमार ने कहा कि मुन्ना कुमार के खिलाफ गोपालपुर थाना समेत बिहार के किसी भी थाना में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हैं। मुन्ना कुमार विशुद्ध रूप से समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, व्यवसायी और कारोबारी हैं, जो आज पटना में पेपर मील लगाकर सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रहें हैं, लेकिन गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बिना किसी आपराधिक रिकार्ड और प्राथमिकी के उन पर गोपालपुर थाना अप्राथमिकी केस संख्या- 64/20 दर्ज कर पटना सदर के अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां धारा 107 की कार्यवाई हेतु पुलिस प्रतिवेदन रिपोर्ट दाखिल किया हैं। जदयू नेता ने कहा कि उनके बड़े भाई पटना पेपर मिल और कारोबार के अलावा कभी राजनीति से कोई नाता नहीं रखते हैं तो ऐसे में उनके खिलाफ 107 का मामला थानेदार किस आधार पर लगा रहे हैं। सोमवार को 107 की नोटिस मिलते ही पेपर मिल मालिक मुन्ना कुमार और जदयू नेता धनंजय कुमार का परिवार थाना पुलिस पर बिफर पड़ा और थानेदार से कहा है कि 107 के लिस्ट से मुन्ना कुमार का नाम नहीं हटाया गया तो परिवार कोर्ट जाने के लिए बाध्य हो जायेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed