अतिक्रमण हटाया तो मेयर सीता साहू के घर गाली-गलौज कर किया फायरिंग
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2018/08/IMG-20180825-WA0010-1024x1024.jpg)
पहुंची आलमगंज थाना की पुलिस, 3 नामजद अन्य अज्ञात
पटना सिटी/ आनंद केसरी। प्रशासन और नगर निगम के द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। इससे प्रभावित होने पर नाराज लोग मेयर सीता साहू के निजी आवास पर पहुंच गाली-गलौज किया। आसपास बैठे लोगों ने जब विरोध किया, तो फायरिंग किया गया। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। घटना के वक्त मेयर और उनके बेटे शिशिर कुमार घर पर ही थे। सूचना मिलने के बाद आलमगंज थाना के एसएचओ ओमप्रकाश सदलबल पहुंचे, तबतक सभी फरार हो चुके थे। घटना रात करीब 11 बजे हुई। मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने बताया कि रात में वह खाना खा टीवी देख रहे थे। उसी दौरान शोर घर के बाहर होने लगा। जब वे और मां खिड़की से देखे तो बाहर में माल्य महादेव के पास रहने वाला दिव्यम सुंदरम पिता स्व श्याम सुंदरम कुछ लोगों के साथ गाली दे रहा था। दरअसल उसका एनएच-30 के महिंद्रा शोरूम के सामने एक मिल है। उसके चहारदीवारी को अतिक्रमण की बात कह कल शुक्रवार को तोड़ा जाने लगा। विरोध करने पर जब जमीन की नापी हुई, तो चहारदीवारी अतिक्रमण में पाए जाने पर उसे तोड़ते हुए एक लाख जुर्माना नगर निगम के द्वारा वसूल किया गया। दिव्यम को लग रहा था कि मेयर ने ही तुड़वाया है। इसी से वह आक्रोशित हो सहयोगियों में साथ घर के बाहर पहुंच मेयर सीता साहू और उनके बेटे शिशिर का नाम ले गाली दे रहा था। विरोध करने पर फायरिंग करते भाग निकला। गोली चलाने में मीनाबाजार गढ़हा पर के अरुण कुमार पिता मदन मोहन प्रसाद और बड़ी पटनदेवी के सामने का रहने वाले छोटन गोप पिता धनराज गोप भी थे। थानाध्यक्ष का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को देखा जा रहा है। प्रभावित दिव्यम सुंदरम भी भाजपा से जुड़ा है और स्थानीय विधायक का नजदीकी रिश्तेदार बताया जाता है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)