December 27, 2024

अकेले लड़ेगी लोजपा-आज करेगी जंग का ऐलान,जदयू की खटिया खड़ी करने की तैयारी

पटना/नई दिल्ली।बिहार एनडीए में जारी राजनीतिक घमासान के बीच लोजपा ने अंततः तय कर लिया है कि वह जदयू के खिलाफ उम्मीदवार देगी। मिली जानकारी के मुताबिक लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने अपने करीबियों को देर रात अपने इस फैसले से अवगत करा दिया है।चिराग पासवान के इस फैसले के आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। मगर कहा यह जा रहा है कि सूचना एकदम सही है।बिहार में लोजपा 145 सीटों पर उम्मीदवार देने का निर्णय ले चुकी है।आज किसी भी वक्त लोजपा के द्वारा इस निर्णय को आधिकारिक रूप से पुष्टि भी कर दी जाएगी। हालांकि लोजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अभी भी राजग से सम्मानजनक सीटों का ऑफर आने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष से पुनः मंथन करने की बात की जा सकती है।लोजपा के अनुसार पार्टी किसी भी हाल में बिहार में जदयू को प्राप्त सीटों की कुल संख्या के एक तिहाई से भी कम सीटों पर लड़ने के लिए तैयार नहीं है।लंबे समय से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान अपने पार्टी के अन्य वरीय नेताओं के साथ मंथन कर रहे थे।बताया जाता है कि अंततः निष्कर्ष निकला कि लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रदेश के हर उस सीट पर प्रत्याशी खड़ी करे। जहां पर पार्टी का जनाधार तथा प्रत्याशी चुनाव की तैयारी कर चुका है।लोजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी 145 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है।उल्लेखनीय है कि भाजपा के द्वारा अंततः लोजपा को 30 सीटों का ऑफर दिया गया था। जिसे लोजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मंजूर नहीं किया था।भाजपा के द्वारा कम सीटों का ऑफर दिए जाने के बाद लोजपा में मंथन का आखिरी दौर चल रहा था।सूत्रों ने बताया कल देर रात पार्टी ने 145 सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला लिया है।लोजपा के रणनीतिकारों ने बताया कि पार्टी का अपना मजबूत जनाधार है।ऐसे में भला पार्टी राजग में रहते हुए अपनी अपेक्षा क्यों बर्दाश्त करें )।आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में लोजपा का जनाधार बहुत महत्व रखता है।अगर लोजपा सुबह के 145 सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करती है तो विधानसभा चुनाव के परिणाम पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed