शहरों के नाम बदले जाने पर काटजू ने दी सलाह-‘अन्य शहरों का नाम भी बदलिए’
अमृतवर्षाः सुर्पीम केार्ट के पूर्व न्यायधीश मार्केण्डेय काटजू ने शहरों के नाम बदले जाने पर खासकर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने पर टिप्पणी की है।जस्टिस काटजू ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर योगी आदित्यनाथ को सलाह दी है कि वह कुछ अन्य शहरों के नाम भी बदल दें. उन्होंने अपनी लिस्ट में उन शहरों के वर्तमान नामों की जगह वैकल्पिक नाम भी सुझाए हैं.पूर्व जस्टिस काटजू ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘प्रयाग के रूप में इलाहाबाद का पुनर्नामकरण करने के लिए बधाई. लेकिन निश्चित रूप से यह पर्याप्त नहीं है. मेरा सुझाव है कि इन बाबर की औलादों के नाम को खत्म करने के लिए यूपी शहरों के आगे के नाम परिवर्तन किए जाएं. इस प्रकार की दयालुता के लिए याचक के लिए प्रार्थना है.’
2 thoughts on “शहरों के नाम बदले जाने पर काटजू ने दी सलाह-‘अन्य शहरों का नाम भी बदलिए’”
Comments are closed.