December 26, 2024

BIHAR : 1457 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, पटना में सर्वाधिक 255 मिले

पटना। बिहार में 1457 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,77,355 हो गयी है। पटना में सर्वाधिक 255 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि अररिया में 61, अरवल में 25, औरंगाबाद में 18, बांका में 36, गया में 56, गोपालगंज में 62, जहानाबाद में 24, कैमूर में 19, कटिहार में 41, बेगूसराय में 34, भागलपुर में 32, भोजपुर में 14, बक्सर में 20, दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 27, खगड़िया में 26, किशनगंज में 25, लखीसराय में 24, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 25, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 64, शिवहर में 4, सीतामढी में 14, सीवान में 22, सुपौल में 76, वैशाली में 33, नालन्दा में 43, नवादा में 11, पूर्णिया में 84, रोहतास में 31, सहरसा में 83, समस्तीपुर में 23, सारण में 10, शेखपुरा में 20, और पश्चिमी चंपारण में 24 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed