December 26, 2024

BIHAR : RJD नेता ने सीएम नीतीश को लेकर कह दी बड़ी बात, JDU-BJP ने किया पलटवार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। राजद नेता के विवादित बयान के बाद भाजपा-जदयू ने राजद पर आक्रामक पलटवार किया है। शनिवार को राजद प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने राजद नेता तेजस्वी यादव की तारीफ के पुल बांधते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव जैसा बेटा पैदा नहीं कर पाए। उनके पास ऐसा बेटा नहीं जिसे वह पार्टी का मुख्य चेहरा बना सके। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने ऐसा बेटा पैदा किया है जो 5 साल में ही बिहार का बड़ा राजनीतिक चेहरा बन चुका है।
जदयू-भाजपा ने किया आक्रामक पलटवार
इस बयान के सामने आने के आद जदयू ने आक्रामक पलटवार करते हुए इसे राजद की राजनैतिक अपसंस्कृति बताया है। मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी ऐसी अपसंस्कृति को बढ़ावा देती आई है। बयान देने वाले नेता वे हैं जिन्होंने चरवाहा विद्यालय से पढ़ाई की है। वहीं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने राजद के नेताओं को वंशवाद का समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि राजद के नेताओं को राजनीति विरासत में मिली है लेकिन जनता सच जानती है इसलिए इन्हें पूरी तरह नकार चुकी है। राजद नेता के विवादित बयान पर भाजपा जदयू के साथ नजर आई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी ने कहा कि राजद की ये टिप्पणी बेहद ओछी और दुर्भाग्यपूर्ण है। राजद नेताओं की भाषा शुरू से ही असंयमित रही है, इसलिए इनसे अपेक्षा रखना ही गलत है। ये राजद की गैर-संस्कृति को दिखाता है और यही संस्कृति और स्थिति बिहार में लाना चाहते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed