BIHAR : पुंडरीक ऋषि आश्रम का होगा जीर्णोद्धार, सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने शुरू की कवायद
सीतामढ़ी। कहते है धर्म है तो आस्था है, आस्था है तो विश्वास है, विश्वास है तो ईश्वर है। बिहार के सीतामढ़ी के रामायण काल से जुड़े पौराणिक स्थल पुंडरिक ऋषि के स्थान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली से जोड़ कर उसके विकास की कवायद सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है। पुंडरिक ऋषि के इस पवित्र स्थल पर विशाल पोखर है, जिसको जल जीवन हरियाली योजना के तहत सीतामढ़ी जिला प्रशासन पर्यटन के मानचित्र से जोड़ेगा। मनरेगा के तहत पोखर का न सिर्फ सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा, बल्कि पोखर मे नौकायान की भी व्यवस्था की जायेगी। पिछले लंबे अरसे से रामायण काल से जुड़े पुनौरा के इस पौराणिक स्थल को विकसित करने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी लेकिन यह पूरा नहीं हो पा रहा था।
सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारते हुए इस पौराणिक स्थल पर विकास कार्य को आज से शुरू कर दिया है। इस पवित्र स्थल पर पर्यटकों का आना जाना हो, इसके लिये इसे सभी धार्मिक स्थलों से भी जोड़ा जायेगा। इतना ही नहीं, यहा बच्चों के खेलने के लिये पार्क का भी निर्माण कराया जायेगा। रौशनी की व्यवस्था होगी तो वहीं जलपान के लिये यहां प्रशासनिक स्तर पर कैंटिन की भी व्यवस्था करायी जायेगी। गौरतलब है कि सीतामढ़ी जिला माता सीता की जन्मस्थली है, जहां कई ऐसे पौराणिक स्थल हैं जो सीधे रामायण काल से जुड़े हैं।