बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान,28 अक्टूबर 3 नवंबर तथा 7 नवंबर को होंगे चुनाव,10 नवंबर को आएगा परिणाम
पटना।बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के तारीखों का ऐलान हो गया है।बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई है।पहला चरण 28 अक्टूबर को दूसरा चरण 3 नवंबर को तीसरा चरण 7 नवंबर को तथा मतगणना 10 नवंबर को होगी।आज नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है।मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि कोरोना काल के वजह से 70 देशों के चुनाव के रद्द किए गए।मगर बिहार में बड़ी चुनौती के साथ चुनाव आयोग चुनाव करवा रहा है।बिहार में चुनाव के लिए तीन चरणों में तिथियों का ऐलान किया गया है।उन्होंने कहा है कि बिहार में चुनाव आयोग सभी चुनौतियों से निपटते हुए चुनाव करवाएगा।इससे पहले 21 अगस्त को चुनाव आयोग ने कोरोना काल में देश में चुनाव कराने को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी। इसमें कहा गया था कि उम्मीदवार को नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन को लेकर सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। चुनाव कार्य को लेकर सभी व्यक्ति मास्क लगाएंगे। चुनाव से जुड़े हॉल, रूम या परिसर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। वहां सेनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था की जाएगी। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। घर-घर जाकर पांच लोगों को संपर्क की अनुमति दी जाएगी।