बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज,चुनाव आयोग ने बुलाया है प्रेस कॉन्फ्रेंस
पटना।बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा आज हो सकती है।आज दोपहर 12:00 बजे चुनाव आयोग ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजित किया है। जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने की संभावना है।बताया जा रहा है कि बिहार में इस बार विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में आयोजित होंगे। कोरोना संकट को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव नए तरीके से आयोजित होगा।जिसमें चुनाव आयोग बेहतर तरीके से पूरे चुनाव को संचालित करेगा।ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी किस्म की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।चुनाव आयोग की टीम ने बिहार में वर्तमान हालातों का जायजा लिया है।बताया जाता है कि बिहार में विपक्ष तथा अन्य संगठनों के द्वारा वर्तमान कोरोना काल में चुनाव की तिथियां आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी।जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार नहीं किया।इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में भी बिहार विधानसभा चुनाव को टालने संबंधी याचिका खारिज किया जा चुका है। चुनाव आयोग ने पूर्व में कहा था कि बिहार में चुनाव तय समय में होंगे। माना जा रहा है कि इस बार बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। जबकि पिछली बार 2015 में छह चरणों में चुनाव कराए गए थे।बिहार में चुनाव संपन्न कराने के लिए वर्तमान हालातों के मद्देनजर चुनाव आयोग में व्यापक प्रबंध किए हैं।हालांकि अभी भी बिहार के कई राजनीतिक दल वर्तमान हालातों में चुनाव के खिलाफ हैं।राजद तथा कांग्रेस ने तो यहां तक मांग किया है कि सरकार को बिहार के सभी मतदाताओं का कोरोना काल में चुनाव को लेकर बीमा भी करवाना चाहिए।