December 25, 2024

PATNA : भाजपा को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने को लेकर मंडल कार्यसमिति की हुई बैठक

दुल्हिन बाजार। गुरुवार को स्थानीय बाजार स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में भाजपा को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने को लेकर मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के दुल्हिन बाजार पूर्वी मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के पटना जिला प्रभारी अचल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए बूथ स्तर तक मजबूत करने की जरूरत है। सभी प्रभारियों को अभी से ही इस कार्य में लग जानी चाहिए।
मौके पर पटना जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, दुल्हिन बाजार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, पटना जिला प्रवक्ता अजेश कुमार, शिवेन्द्रधारी सिंह, कुंदन कुमार, मनोज शर्मा, जीत कुमार व सिंधु सिंह के अलावे अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed