December 25, 2024

फुलवारी से स्थानीय रविदास जाति को टिकट नहीं तो दबेगा नोटा का बटन : अशोक कुमार

????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

चिलबल्ली गांव में रविदास समाज की महापंचायत में उठी मांग


फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के चिलबल्ली गांव में आयोजित रविदास समाज के महापंचायत में एक स्वर से मांग उठी है कि फुलवारी शरीफ सुरक्षित विधानसभा सीट से इस बार स्थानीय रविदास समाज से आने वाले को ही टिकट दिया जाए अन्यथा रविदास समाज के लोगों को नोटा बटन दबाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। महापंचायत की अध्यक्षता अखिल भारतीय रविदास नवनिर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह रालोसपा नेता अशोक कुमार ने किया। महापंचायत में रविदास समाज के बहुत सारे संगठन के लोग जातीय एकजुटता के लिए उपस्थित हुए।
श्री कुमार ने कहा कि फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित क्षेत्र जब से बना है अभी तक एक बार भी रविदास जाति के लोगों को सेवा करने का मौका नहीं दिया गया है, जबकि फुलवारी विधानसभा में दलितों में सबसे ज्यादा जनसंख्या रविदास जाति का है पर साजिश के तहत रविदास समाज से कोई भी बड़ा राजनीतिक दल अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। आज सभी लोग मिलकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के खासकर रविदास समाज अपनी हिस्सेदारी लेने के लिए मन बना चुका है। श्री कुमार ने कहा कि चाहे एनडीए हो या महागठबंधन यदि रविदास जाति के क्षेत्रीय लोगों को टिकट नहीं देती है तो चुनाव में रविदास जाति के लोग वोट तो करेंगे पर बटन नोटा का दबाने का काम करेंगे। इसके जागरूकता के लिए टीम के लोग पंचायत एवं वार्ड में घूम-घूम कर अपनी हिस्सेदारी की बात बताने का अभियान शुरू कर दिया गया है।
महापंचायत में मुख्य रुप से अपनी बात रखने वालों में शंभू रविदास, जितेंद्र रविदास, चंदेश्वर रविदास, सुदेश्चर रविदास, नगीना रविदास, हरेंद्र कुमार, उमेश रविदास एवं अन्य बुद्धिजीवी अपनी बात रखी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed