दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट मोड पर है प्रशासन, 24 घंटे खुले रहेंगे अस्पतालों के ओटी
अमृतवर्षाः राजधानी पटना में दुर्गापूजा की तैयारियां जोरों पर है। प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है। डीएम ने साफ किया है कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी कर दिये गये हैं। सभी अस्पतालों के आॅपरेशन थियेटर 24 घंटे खुले रहेंगे। सप्तमी(16-10-2018) से दशमी (19-10-2018) तक पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी. इसके अंतर्गत चार दिनों तक शहर में बड़े एवं मझोले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा जबकि शाम चार बजे से सुबह पांच बजे तक छोटे वाहनों का परिचालन भी बदले मार्ग से होगा. लोगों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था भी इस दौरान लागू रहेगी.