February 5, 2025

पाटलिपुत्र परिषद के सदस्यों ने की कारसेवा

पटना सिटी। पाटलिपुत्र परिषद के सदस्यों ने नवरात्र पर परिषद के नए भवन की छत ढलाई का शुभारंभ कारसेवा से किया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, महासचिव संजीव कुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष शशिशेखर रस्तोगी, कुमार दिनेश, डॉ सुनील बिजपुरिया, संजय अग्रवाल, मोहन प्रसाद, वकील राजेश कुमार, संजय राय, विकास कुमार, रणधीर कुमार आदि ने कारसेवा की। सदस्यों ने बालू, गिट्टी, सीमेंट ढोकर श्रमदान दिया। महासचिव संजीव यादव ने बताया कि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के विधायक निधि से परिषद के तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का उलेखनीय सहयोग रहा है।
नए बहुद्देश्यीय भवन में योग केंद्र, इंडोरगेम, संवाद कक्ष, अध्ययन सहित अन्य सुविधाएं होंगी।

You may have missed