पटना एम्स में कोरोना से पटना के 2 लोगों की मौत, 10 नए मामले
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शनिवार को 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी। जबकि एम्स में नए भर्ती होने वाले मरीजो में काफी कमी आयी है। शनिवार को एम्स में महज दस कोरोना मरीज ही एडमिट होने आये, वहीं 21 मरीज डिस्चार्ज कर घर भेजे गये। एम्स का आईसीयू अभी भी कोरोना मरीजों से भरा हुआ है। एम्स आईसीयू में 72 गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमे 30 वेंटिलेटर पर हैं। इसके आलावा एम्स अस्पताल में कुल मरीजों की संख्या घटकर 165 हो गई है।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में रामनगरी की 70 वर्षीय मीनाक्षी देवी और कंकड़बाग के 43 वर्षीय श्याम सुंदर प्रसाद की मौत हो गयी है। वहीं शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना, मधुबनी, अरवल, समस्तीपुर, गया, सिवान, भोजपुर, भेलवा के मरीज शामिल हैं। इसके आलावा एम्स में 21 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, साथ ही नए मरीजो में 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है।