खबरें फतुहा की : खाते से उड़ाए रुपये, मारपीट में एक महिला समेत तीन जख्मी, चोरी का आरोप
खाते से उड़ाए दस हजार रुपये
फतुहा। बीते दिनों खाताधारक के खाते से जालसाजों ने दस हजार रुपये उड़ा लिए। खाताधारक दियारा क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी संजय राय की माने तो उनकी खाता कच्ची दरगाह स्थित एसबीआई शाखा में है। जब वह शुक्रवार को निजी काम से पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचा तो जानकारी मिली कि खाते से एटीएम के द्वारा दस हजार रुपये निकाल लिए गये हैं। इस संदर्भ में बैंक के अधिकारियों के द्वारा स्टेटमेंट भी पीड़ित खाताधारक को उपलब्ध करा दिया गया है। पीड़ित के द्वारा नदी थाना में शिकायत किए जाने की बात कही गयी है।
अलग-अलग जगहों पर मारपीट में एक महिला समेत तीन जख्मी
फतुहा। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज पीएचसी में कराया गया है। पहली घटना नरैना गांव की है जहां आपसी पारिवारिक विवाद में भैंसुर ने महिला रिंकू देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। दूसरी घटना मछरियावां गांव की है, जिसमें एक विवाद को लेकर बाप नागेश्वर चौधरी तथा बेटा सुनील चौधरी को मारपीट कर जख्मी कर दिया।
घर में घुसकर चोरी करने का लगाया आरोप
फतुहा। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के जानकी टोला की एक महिला ने तीन लोगों पर घर में घुस कर चोरी करने का आरोप लगाया है। महिला मांती देवी के अनुसार, आरोपी सीढी के सहारे घर में घुस गए तथा बक्से से जीतिया, पायल व पांच हजार रुपये की चोरी कर ली है। पीड़ित महिला ने इस संदर्भ मे थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।