जविपा ने सीबीआई को बताया बड़ा चिड़िया, कहा- बिहार में क्यों हो जाती है फेल
पटना। जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार के 15 सालों के शासन को महाजंगल राज बताया और बिहार के मामलों में सीबीआई की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किये। इस दौरान उन्होंने सीबीआई को तोता से आगे बड़ा चिड़िया बताया दिया। अनिल ने कहा कि आखिर बिहार में सीबीआई क्यों फेल हो जाती है। बीते 15 सालों में जितने भी केस नीतीश सरकार ने सीबीआई को भेजे हैं, उनमें एक भी केस में अब तक निष्कर्ष तक क्यों नहीं पहुंचा।
उन्होंने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड, ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड, नवरूणा हत्याकांड, सृजन घोटला, संतोष टेकरीवाल हत्याकांड, आकाश पांडेय अपहरण कांड, राहुल गौतम हत्याकांड, बूटन सिंह हत्याकांड, जमुई मूर्ति चोरी कांड समेत कई और ऐसे मामले हैं, जो सीबीआई के पास तो गए, मगर किसी भी मामले में सीबीआई आज तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को बचाने के लिए नीतीश सरकार ने कई केस सीबीआई को रेफर किया।