February 5, 2025

मतदाता सूची विवाद में कमलनाथ और सचिन पायलट की याचिका खारिज

अमृतवर्षाःसुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस के नेताओं कमल नाथ और सचिन पायलट की याचिका को खारिज कर दिया है। इन्होंने चुनाव आयोग से ड्राफ्ट मतदाताओं की सूची प्रदान करने के लिए निर्देश मांगा था।
न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने 8 अक्टूबर को इन याचिकाओं पर सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा था कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा। कमलनाथ की ओर से याचिका पर पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा था कि हमने निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश की मतदाता सूची में गड़बड़ी से अवगत कराया था। जिसपर निर्वाचन आयोग ने कोर्ट में अपनी सफाई दी।
बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा। वहीं राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के सिए 7 दिसंबर को मतदान किया जाएगा।

You may have missed