नालंदा में मासूम के साथ दुष्कर्म, नदी किनारे खेलने गयी थी बच्ची
अमृतवर्षाः सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में दुष्कर्म की घिनौनी वारदात सामने आयी है। नदी किनारे खेलने गयी 5 साल की मासूम को दुष्कर्मी ने अपना शिकार बनाया। जानकारी के मुताबिक घटना नालंदा के बिन्द थाना क्षेत्र की है। मासूम बच्ची गुरुवार की शाम नदी किनारे खेलने गई थी. बच्ची को अकेला पाकर 22 साल के एक युवक ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. बताया जाता है कि बच्ची को जबरन झाड़ी में ले जाकर उसके साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. जैसे-तैसे बच्ची अपने घर पहुंची, बच्ची की हालत देखकर घर वालों को मामला समझते देर नहीं लगी. घरवालों ने बच्ची से युवक का नाम पूछा और तुरंत थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि बच्ची को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन बच्ची की हालत को देखते हुए बच्ची को पटना के पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन शुक्रवार की सुबह मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया. गांव वालों ने बिन्द थाने को चारों तरफ से घेर लिया है. गांव वालों की मांग है कि बच्ची के साथ रेप का जो आरोपी है उसे पुलिस गांव वालों के हवाले कर दे. गुस्साए गांव वालों ने सड़को को भी जाम कर दिया है.े