December 25, 2024

6 लेन गंगा उपरी निर्माणाधीन पुल का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, 2016 में किया था शिलान्यास

फतुहा। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित 6 लेन पुल कार्यालय पहुंचे तथा गंगा किनारे जाकर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों से बात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इनके साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर प्रसाद भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम बिल्कुल सरकारी था।
विदित हो कि वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही वैशाली के बिदुपुर से कच्ची दरगाह तक गंगा के उपर 6 लेन पुल का राघोपुर के मोहनपुर में शिलान्यास किया था। राघोपुर दियारा क्षेत्र के हर गांव को इस पुल से जोड़े जाने की योजना है। लगभग गंगा में पाया बनाने का काम पूर्ण हो चुका है। अब पुल पर सिलट रखने का काम जारी है। इसके पहले जदयू के युवा शाखा के प्रदेश सचिव सत्येन्द्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दीदारगंज ओवरब्रिज के पास मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed