फुलवारी में 104 में 4 व संपतचक में 59 में 2 कोरोना पॉजिटिव निकले
फुलवारी शरीफ। फुलवारी व संपतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीजन किट से कुल 163 लोगों की कोरोना जांच में मंगलवार को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। पीएचसी प्रभारी डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि फुलवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 104 लोगों ने जांच कराई, जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव लोगों को मेडिकल किट देकर होम कोरंटीन में रहने की सलाह दी गयी है। वहीं संपतचक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 59 लोग कोरोना जांच कराने पहुंचे थे, जिनमें 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकला है।