January 15, 2025

कैंसर पीड़ित को मंदद की दरकार

फुलवारी शरीफ । बेतिया के चनपटीया निवासी एक विधवा महिला सलमा खातून मुंह में जबड़ा कैंसर से पीड़ित होकर महावीर कैंसर संस्थान में इलाजरत मददगार की राह ताक रही है । पीड़िता अपने पिता मो उल्फत मियां के साथ पटना के फुलवारी शरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में इलाज करा रही है । पीड़ित परिवार की हालत ऐसी नही है कि कब आगे इलाज जारी रखा जा सके । पीड़िता को एक बेटी है जिसे बेतिया के चनपटिया गांव में ही ग्रामीणों के भरोसे छोड़ आए है । कैंसर पीडिता के पिता मो उल्फत ने बताया की सलमा विधवा है और उसके परिवार में न सास है और न माँ | ऐसे में पति की मौत के बाद कैंसर रोग की शिकार बेटी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं |

कैंसर पीड़ित मरीज की मंदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता और जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी के नेता मोहम्मद तनवीर ने कई मस्जिदों से मंदद दिलाने का काम शुरू किया है । मंदद करने वालों के लिए पीड़िता के पिता मो उल्फत ने एसबीआई बैंक का अकाउंट 35441010417 जारी किया है जिसका आईएफएससी कोड S B I N 000121 है । सलमा खातून के नाम से ही यह अकाउंट है जिसमे आप मंदद कर सकते है ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed