बक्सर में पति ने फरसे से पत्नी की गर्दन काट कर हत्या कर दी,खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया
बक्सर।प्रदेश में जारी आपराधिक वारदातों के बीच बक्सर से एक जघन्य अपराध की खबर आ रही है।जहां एक पति ने बीच सड़क पर पत्नी की गर्दन काट कर हत्या कर दिया।इस जघन्य वारदात से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।संपत्ति के विवाद में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने स्वयं थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।जानकारी के मुताबिक जिले के ब्रह्मपुर पश्चिम टोला निवासी बेचू यादव का बेटा अलगू यादव (45 वर्ष) दिल्ली में किसी कम्पनी में काम करता था।लॉकडाउन के दौरान वह घर आ गया था।बताया जाता है कि यहां उसका पत्नी चांदनी देवी (40 वर्ष) के साथ उसका काफी दिनों से संपत्ति के बंटवारे का विवाद चल रहा था।इस मामले में कोर्ट में भी मुकदमा लंबित है।इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।विवाद के बाद जब चांदनी घर से बाहर निकली तो अलगू यादव अचानक हाथ में फरसा लिए आ धमका।वह पत्नी को बीच सड़क पर खींच ले गया और गर्दन पर फरसा से जोरदार प्रहार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया।उसके बाद हत्यारे पति ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।