बेगूसराय में मुकदमा नहीं उठाने पर पिता की गोली मारकर हत्या,पुत्र गंभीर रूप से घायल
बेगूसराय।प्रदेश में जारी बेलगाम अपराध के दौरान बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आई है।जहां अपराधियों ने घर पर चढ़ गोलीबारी कर पिता की हत्या कर दीवहीं पुत्र को बुरी तरह घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के बलिया थाने के विष्णु नगर गोखले दियारा क्षेत्र में अपराधियों ने सच्चिदानंद मिश्र के घर पर चढ़कर जमकर गोलियां चलाई। जिससे मौके पर सच्चिदानंद मिश्रा की मौत हो गई।वहीं उनका एक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल पुत्र को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है।इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि पहले से चले आ रहे मुकदमा के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है।आपसी दुश्मनी रखने वाले लोगों ने मुकदमा उठाने की पहले धमकी दी।जब नहीं माने तो घर पर चढ़कर हत्या कर दी।इस मामले में मृतक के दूसरे पुत्र चिंकू कुमार ने बताया कि पास के ही कुछ लोगों पर उनके पिता ने मामला दायर कर रखा था।जिसे लेकर दुश्मनी कायम थी। अपराधियों ने कई बार मुकदमें को उठाने के लिए धमकी दी थी। मगर गत रात्रि अपराधियों ने घर पर चढ़कर हमला किया।जिसमें उनके पिता की मौके पर मौत हो गई तथा भाई बुरी तरह घायल हो गया।पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच कर रही है।