January 5, 2025

बिहार कांग्रेस ने नेहरू,राजीव,नरसिम्हा राव तथा मनमोहन सिंह के श्री राम मंदिर शिलान्यास में योगदान संबंधी पोस्टर लगाए,भाजपा को दिखाया आईना

पटना।कांग्रेस के पोस्टर वार टीम के द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर के आधारशिला पूजन को लेकर कांग्रेस की भूमिका का उल्लेख करते हुए राजधानी के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाया गया।उक्त पोस्टरों के माध्यम से कांग्रेस ने भाजपा को आईना दिखाने की कोशिश की है। राजधानी के प्रमुख स्थानों पर लगे होर्डिंग तथा पोस्टर में कांग्रेस ने अपने सरकार के प्रधानमंत्रियों के श्री राम मंदिर के निर्माण में उल्लेखित भूमिका का जिक्र किया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय तथा ई. वेंकटेश रमन के सौजन्य से लगे पोस्टर के द्वारा कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।पोस्टर वार टीम द्वारा राजधानी के आयकर गोलंबर,हड़ताली मोड़, डाकबंगला आदि शहर के विभिन्न चौराहों पर पोस्टर लगा कर भूमि पूजन का स्वागत और कांग्रेस के चार पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू,राजीव गांधी,पी वी नरसिम्हा राव तथा डॉ मनमोहन सिंह के श्री राम मंदिर मुद्दे पर बहुमुल्य योगदान को पोस्टर के माध्यम से लोगों को बताया गया।इस टीम के पोस्टर वार का प्रदेश में काफी चर्चा रहता है।कांग्रेस के द्वारा लगाए गए पोस्टर में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए हार्दिक बधाई दिया गया है।साथ ही कांग्रेस के चार पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी,पीवी नरसिम्हा राव तथा मनमोहन सिंह का फोटो प्रदर्शित करते हुए राम मंदिर में योगदान याद करेगा हिंदुस्तान के स्लोगन लगाया गया है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के फोटो के समक्ष लिखा गया है कि 13 दिसंबर 1949 रामलला प्रकट हुए। प्रधानमंत्री राजीव गांधी के फोटो के समक्ष लिखा गया है कि 1 फरवरी 1986 मंदिर का ताला खुलवाएं,9 नवंबर 1989 भूमि पूजन की।नरसिम्हा राव के कार्यकाल में रामलला पुराने स्थल पर विराजमान हुए तथा डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान कोर्ट में हिंदू पक्ष के पैरोकार के. पाराशरण को पद्म विभूषण दिया गया तथा राज्यसभा भेजा गया। कल अयोध्या में हुए भूमि पूजन तथा राजधानी पटना के विभिन्न स्थानों पर लगे यह पोस्टर आम जनता के लिए कौतूहल का विषय बने हुए हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed