सपना के ठुमके पर झूमेगी राजधानी, जानें कब आएगी पटना
पटना। अपने लचकते कमर और खूबसूरत अंदाज से सबको दीवाना बनाने वाली चर्चित अभिनेत्री व डांसर सपना चौधरी पटनावासियों को जल्द ही झुमाने आ रही है। उक्त बातें सोमवार को होटल पनाश में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नाइन्थ रूट की निदेशिका कविता ने कही। उन्होंने कहा कि दशहरा के जश्न को और भी खास बनाने के लिए पटना में सपना चौधरी लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 20 अक्टूबर को गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब में नाइन्थ रूट एवं युवा खेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के निदेशक कुंदन सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में सपना चौधरी के साथ निधि राज भी अपने गायकी का जलवा बिखेरेंगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हाई वोल्टेज डांस और म्यूजिकल इवेंट का भरपूर तड़का लगेगा, जिससे लोग अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाएंगे। साथ ही जयंती जैन और मासूम नव्या जैसे डांसर्स भी अपना जलवा दिखाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 500-2500 रूपये तक की टिकट की सुविधा रखी गयी है।