शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
पटना। दीघा स्थित तरुमित्र में सामजिक संस्था सुसमय तथा डा अम्बेदकर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान संयुक्त रूप से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के लगभग 50 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मंच संचालक सुसमय सदस्य कौशलेन्द्र प्रसाद ने बताया की संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों एवं बच्चो मे निखार लाने हेतु सहयोगी प्राचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। वहीं सुसमय की सचिव रश्मि दुबे ने बताया की समाज एवं देश पर समर्पण भाव बच्चों मे विकसित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है।समारोह में डा अंबेडकर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार, भुषण शर्मा, फादर रोबर्ट, देव प्रिया, कुमारी आशा के आलावा सैकड़ो अन्य शिक्षक तथा बच्चों की उपथिस्ति रही।