January 15, 2025

सीएम ने साधा केन्द्र पर निशाना-‘ एनएच मरम्मत का पैसा नहीं दे रही केन्द्र सरकार’

अमृतवर्षाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज केन्द्र सरकार पर हमलावर थे। हां इतना जरूर है कि हमला इतना तल्ख नहीं था कि किसी प्रकार के कयास लगाये जाएं लेकिन राजनीति में कयासों का पनपना सियासत स्वभाव भी है। मौसम चुनावी है इसलिए नीतीश कुमार के बयान से राजनीति का तापमान बढ़ना तय है। दरअसल आज नीतीश कुमार ने फंड को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा।

क्या कहा सीएम नीतीश कुमार ने?

राजधानी पटना में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि वे केंद्र सरकार के पैसों का इंतजार नहीं करते और राज्य सरकार के फंड से नेशनल हाइवे के 970 करोड़ रुपये के मरम्मत का काम कराया है. मुख्यमंत्री ने कहा वर्ष 2006 में राज्य सरकार ने अपनी निधि से 970 करोड़ रुपये खर्च कर एनएच की मरम्मत करायी. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी मीटिंग नहीं जो एनएच को लेकर केंद्र सरकार के साथ हुई जिसमें हम इस राशि को लौटाने की मांग नहीं करते. पर अब तो यह हाल है कि हमलोग जब इस पैसे की वापसी की मांग करते हैं तो वे लोग हंसते रहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क बनाने से अधिक महत्वपूर्ण है उसका मेंटेनेंस. अब ग्रामीण सड़कों के लिए भी मेंटेनेंस नीति के तहत काम हो रहा.शिवाला-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण में एनएचएआई के रवैये से खिन्न मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र के मंत्री जी को उनके अधिकारी काम नहीं करने दे रहे.

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed